Corona Third Wave: फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा! बीते 24 घंटे में मिले इतने मामले, 8 साल का बच्चा भी संक्रमित

Corona Third Wave: फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा! बीते 24 घंटे में मिले इतने मामले, 8 साल का बच्चा भी संक्रमित corona-third-wave-the-danger-of-corona-looming-again-so-many-cases-found-in-last-24-hours-8-year-old-child-also-infected

Corona Third Wave: फिर मंडरा रहा कोरोना का खतरा! बीते 24 घंटे में मिले इतने मामले, 8 साल का बच्चा भी संक्रमित

भोपाल। प्रदेश में संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर सरकार लगातार काम पर लगी है। संभावित तीसरी लहर को देखते ही प्रदेश में तेजी से वैक्सिनेशन भी किया जा रहा है। वहीं अब एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कुल 11 नए मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों में एक 8 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है। साथ ही एक एयरफोर्स का जवान भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर अभी आगे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में कुल 11 मरीज सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले में इंदौर में मिले हैं। इंदौर में 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सागर रहा है। यहां कुल 3 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं राजधानी में एक 8 साल के बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही खरगोन और जबलपुर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 13 दिनों में 108 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले तीन शहरों से मिले हैं। इन शहरों में इंदौर, भोपाल और जबलपुर शामिल हैं।

4 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगाई वैक्सीन...
बता दें कि कोरोना वैक्सीन भी प्रदेश में तेजी से लगाई गई है। अब तक करीब 4 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसको लेकर प्रदेश में दो बार वैक्सिनेशन महाअभियान चलाया गया था। वहीं सरकार ने भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी दी थी। हालांकि तीसरी लहर से पहले ही प्रदेश में करोड़ों लोगों का वैक्सिनेशन किया जा चुका है। वहीं सरकार ने सितंबर तक प्रदेश में सभी लोगों का वैक्सिनेशन करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में करीब 5 करोड़ आबादी वैक्सीन की पात्र मानी जा रही है। इनमें से 4 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article