Corona Third Wave:प्रदेश में अभी कोरोना से राहत नहीं! बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौत

Corona Third Wave:प्रदेश में अभी कोरोना से राहत नहीं! बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौतCorona Third Wave: No relief from corona in the state yet! 15 people died in last 24 hours

Covid update: कोरोना के 1.61 लाख से ज्यादा नए केस, 1,733 लोगों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अभी कोई राहत नहीं मिली है प्रदेश में बीते 24 घंटे में दौरान कोरोना वायरस से 3783 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,20,797 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 221 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, वहीं 4555 लोगों ने गृह पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को संक्रमण से 15 मरीजों की मृत्यु हुई।

इस जिले में इतने मरीज
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3783 मामले सामने आए हैं जिसमें रायपुर से 623, दुर्ग से 497, राजनांदगांव से 181, बालोद से 83, बेमेतरा से 46, कबीरधाम से 85, धमतरी से 271, बलौदाबाजार से 93, महासमुंद से 67 मामले हैं। शेष मामले अन्य जिलों से हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 11,20,797 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,81,858 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 25115 मरीज उपचाराधीन हैं और 13,824 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article