Corona Third Wave: तीसरी लहर का खौफ! प्रदेश में बीते 24 घंटे में मिले 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

Corona Third Wave: तीसरी लहर का खौफ! प्रदेश में बीते 24 घंटे में मिले 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजCorona Third Wave: Fear of the Third Wave! More than 2 thousand corona patients found in the state in the last 24 hours

Corona Third Wave: तीसरी लहर का खौफ! प्रदेश में बीते 24 घंटे में मिले 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

रायपुर। देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खौफ सताने लगा है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 3 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 9684 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि राजधानी रायपुर से की गई है। यहां कोरोना के 899 मामले सामने आए हैं। वहीं रायगढ़ से 364,दुर्ग 293,बिलासपुर 279,कोरबा 268,जशपुर 153,जांजगीर 142, राजनांदगांव 60, कोरिया 58, सरगुजा 52, मुंगेली 35, सुकमा 34, बलौदाबाजार 27, धमतरी 22, महासमुंद 21, बलरामपुर 20, बीजापुर 17, बालोद 14, बेमेतरा 13, कबीरधाम 11, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 10, कांकेर 10, सूरजपुर 9, दंतेवाड़ा 9, बस्तर 7, गरियाबंद 2, कोंडागांव 1

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article