Corona Third Wave: प्रदेश में कोरोना संकट! बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत

Corona Third Wave: प्रदेश में कोरोना संकट! बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत

corona

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,841 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,95,709 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में महामारी से 11 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 13,727 हो गई है। प्रदेश में संक्रमण की दर 14.03 प्रतिशत है। अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी कोविड-19 के 31,990 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में संक्रमण के 1,018 नए मामले सामने आए।

इस जिले में मिले इतने मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,841 नए मामले सामने आए जिसमें रायपुर में 1018, दुर्ग में 790, बिलासपुर में 250 मरीज मिले, बस्तर में 239, रायगढ़ में 291 मरीज मिले प्रदेश में कोरोना के 31 हजार 990 एक्टिव केस हैं।

बढ़ रहे हैं ओमीक्रोन के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगाता जरी है इसी बीच प्रदेश में अब ओमीक्रोन के मामले भी बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में ओमीक्रोन के 15 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password