Corona Third Wave : भोपाल में फिर मिले कोरोना के 15 मरीज मिले, महीने में सबसे सर्वाधिक, इंदौर और भोपाल बने हॉटस्पॉट

Corona Third Wave : भोपाल में फिर मिले कोरोना के 15 मरीज मिले, महीने में सबसे सर्वाधिक corona-third-wave-15-corona-patients-found-again-in-bhopal-highest-in-the-month

Corona Update :  इंदौर में फिर मिले 13 संक्रमित, करीब 4 माह बाद फिर 2 अंकों पर पहुंचा आंकड़ा

भोपाल। कोरोना ने शहर Corona Third Wave  में रफ्तार पकड़ ली है। अगर अभी भी नहीं चेते तो परिणाम गंभीर भटकने पड़ सकते हैं। भोपाल में कोरोना के पिछले एक हफ्ते से लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार की बात करें तो यहां लिए साढ़े चार हजार सैंपल में से 15 मरीज एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

आपको बता दें इस माह के सबसे अधिक संख्या में यह मरीज मिले हैं। यह मरीज औचक तौर पर लिए सैंपल और फीवर क्लीनिकों में लिए गए सैंपल की जांच में मिले हैं। इन मरीजों को मिला कर जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 50 के पार पहुंच गई है। रविवार को 47 मरीज थे। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सक्रिय मरीजों में कोई गंभीर नहीं है। इन कुल मरीजों में से 10 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बाकी होम आइसोलेशन में हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो सोमवार को आई रिपोर्ट में कुल 23 मरीज मिले हैं। जिनमें से 15 भोपाल के और बाकी दूसरे जिलों के हैं। कोरोना की पाबंदियों को हटाने के बाद भोपाल में मरीजों में अचानक इजाफा हुआ है। बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है। जिले मेें मरीजों की संख्या ज्यादा होने की दूसरी वजह यह है कि कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों से सीधी ट्रेनें भोपाल आ रही हैं। इन राज्यों से संक्रमित होकर मरीज भोपाल पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशनों और बस स्टेंड पर ज्यादा लोगों की जांच शुरू कर दी है।

भोपाल में एक हफ्ते में मिले मरीज

दिन  - मरीज

29 नवंबर -15

28 नवंबर -9

27 नवंबर-6

26 नवंबर-7

25 नवंबर-6

24 नवंबर-6

23 नवंबर-5

इंदौर और भोपाल बने हॉटस्पॉट

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्र ने राज्य सरकारों को लेकर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंता बढ़ा रहा है। प्रतिबंध के छूट मिलने के बाद संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं। 13 दिन में प्रदेश में 169 संक्रमित मरीज मिले हैं। भोपाल और इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। भोपाल मेें 65 और इंदौर में 64 केस 13 दिन में सामने आए।

एक दिसंबर को सीएम फिर लेंगे बैठक
इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, रायसेन, दमोह, शहडोल, बैतूल, नरसिंहपुर, बड़वानी और होशंगाबाद में भी संक्रमण फैल रहा है। हालांकि नए वैरिएंट को लेकर सरकार भी अलर्ट हो गई है। कोरोना की समीक्षा बैठक करने के बाद अब 1 दिसंबर को सीएम शिवराज क्राइसिस कमेटियों की मीटिंग लेने वाले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article