MP Weather Update : प्रदेश में फिर छा सकते हैं बादल, अगले दो दिनों में बारिश-ओले के आसार

MP Weather Update : प्रदेश में आज से फिर छा सकते हैं बादल, अगले दो दिनों में बारिश और ओले के आसार corona-third-wave-15-corona-patients-found-again-in-bhopal-highest-in-the-month-2

MP Weather Update : प्रदेश में फिर छा सकते हैं बादल, अगले दो दिनों में बारिश-ओले के आसार

भाेपाल। बदलता मौसम का MP Weather Update मिजाज एक बार फिर आंख मिचोली खेलने को तैयार है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते अन्य राज्यों के साथ—साथ एमपी में भी बारिश के गरज के साथ बारिश की प्रबल संभावना है। दाे दिन से भले ही सर्द हवाओं के चलते वातावरण में सिहरन बढ़ गई हाे, लेकिन मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव हाेने जा रहा है।

आपको बात दें कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में बन रहे सिस्टम के अलावा एक ‍पश्चिमी विक्षाेभ भी मंगलवार काे उत्तर भारत में दाखिल हाेने जा रहा है। मौसम विज्ञानियाें के अनुसार वेदर सिस्टम के सक्रिय हाेने से हवाओं के साथ नमी आने लगी है। जिसके चलते मंगलवार से ही बादल छाने लगेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश के कुछ स्थानाें पर अगले दो दिनों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा का कहना है कि साेमवार काे राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। तो वहीं रविवार के अधिकतम तापमान भी 28.8 डिग्रीसेल्सियस सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

इसलिए हैं बारिश के आसार —

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बने पश्चिमी विक्षाेभ के मंगलवार काे उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है। श्रीलंका पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम से पूर्व-मध्य अरब सागर तक एक ट्रफ बना हुआ है। पूर्व-मध्य अरब सागर में बुधवार काे एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। उधर बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इन वेदर सिस्टम के सक्रिय हाेने से मंगलवार से मध्यप्रदेश में मौसम के मिजाज में परिव‍र्तन आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिेष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वातावरण में हवाआें के साथ नमी आने से मंगलवार से प्रदेश के कुछ स्थानाें पर बादल आ सकते हैं। बुधवार से इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागाें के जिलाें में कहीं-कहीं बारिश भी हाे सकती है। राजधानी में भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हाेने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article