Coronavirus Updates: खतरनाक रूप ले रहा कोरोना, 24 घंटे में 2,59,170 नए मामले, 1,761 लोगों की मौत

नई दिल्ली। (भाषा) भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई। देश में संक्रमण के मामलों में लगातार 41वें दिन वृद्धि हुई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,31,977 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/w7LBqKxiJ9
— ICMR (@ICMRDELHI) April 20, 2021
लगातार तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा मरीज मिले
संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 85.56 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.18 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।
24 घंटे में 1,716 लोगों की मौत हुई
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 19 अप्रैल तक 26,94,14,035 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 15,19,486 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। देश में पिछले 24 घंटे में 1,716 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 351, दिल्ली में 240, छत्तीसगढ़ में 175, उत्तर प्रदेश में 167, कर्नाटक में 146, गुजरात में 117, पंजाब में 83, मध्य प्रदेश में 79, राजस्थान में 53, झारखंड में 46, तमिलनाडु में 44, बिहार में 41, पश्चिम बंगाल में 38 और हरियाणा में 33लोगों की मौत हुई।
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 19th April, 2021, 8:00 PM)
✅ Total vaccine doses administered: 12,69,56,032
✅ Vaccine doses administered: 31,03,474#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive@ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/Sb8kWDhaWo
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) April 20, 2021
देश में संक्रमण से अब तक 1,80,530 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें में महाराष्ट्र में 60,824, कर्नाटक में 13,497, तमिलनाडु में 13,157, दिल्ली में 12,361, पश्चिम बंगाल में 10,606, उत्तर प्रदेश में 9,997, पंजाब में 7,985 और आंध्र प्रदेश में 7,437 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग अन्य रोगों से पीड़ित थे।