/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Corona-Return-Again.jpg)
Corona Return Again: भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले उछाल मार सकते हैं। अमेरिका, सिगांपुर जैसे देशों में भी कोरोना लौट रहा है, जिसके बाद सिंगापुर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एक बार फिर मास्क पहने की सलाह दी है।
साथ ही उन्होंने कोविड नियमों का पलान करने का भी आदेश दिया है। सिंगापुर में एक हफ्ते के भीतर 25,000 से ज्यादा नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद लोगों के बीच भय का महौल है।
भारत में महाराष्ट्र के साथ-साथ अन्य कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट निकलकर आ रहे हैं, जिससे कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में अब तक KP.2 वैरिएंट के 146 केस दर्ज किए गए हैं।
दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल से 36 कोरोना संक्रमितों के मामले दर्ज किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादातर कोरोना संक्रमितों में हल्के स्तर के ही लक्षण देखे जा रहे हैं।
इस नए वैरिएंट की वजह से लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने या गंभीर मामले फिलहाल देश में नहीं हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि ये दोनों JN.1 स्वरूप के उप स्वरूप हैं और इनका संबंध हॉस्पिटल में भर्ती होने के मामलों और गंभीर रूप से बीमार होने से नहीं है।
https://twitter.com/BigBadDenis/status/1792789389757886911
जून में चरम पर होगा कोरोना?
वहीं, सिंगापुर में कोविड​​​​-19 का फिर से बढ़ना जनता और सरकार दोनों की चिंता बढ़ा रहा है, सिंगापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भविष्यवाणी की है कि कोरोना अगले दो से चार हफ्तों में अपने चरम पर होगा।
FLiRT वैरिएंट के दो स्ट्रेन, KP.1 और KP.2 के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 5 मई से 11 मई के बीच 25 हजार 900 नए कोरोना के केस दर्ज किए, जो कि पिछले हफ्ते आए मामलों से 13,700 ज्यादा है।
हॉस्पिटल में प्रवेश रोजाना 181 से बढ़कर 250 हो गया है, जबकि आईसीयू में रोजाना दो से तीन रोगियों तक बढ़ गए हैं। बताया जा रहा है रिनया कोरोना वैरिएंट FLiRT (KP.2) ओमिक्रॉन का ही सब-वैरिएंट है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे म्यूटेशन देखे गए हैं जो ये वैक्सीन से बनी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी आसानी से चकमा दे रहा है और काफी तेजी से संक्रमण बढ़ा रहा है।
https://twitter.com/EpochTV/status/1791958179841978549
जून में क्या पीक पर आ सकता है कोरोना?
केस स्टडी के मुताबिक जिस रफ्तार से KP.2 के मामले बढ़ रहे हैं, उससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि ये JN.1 वैरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलेगा।
कोरोना के लगभग 50 फीसदी सैंपल के अध्ययन में KP.2 वैरिएंट मुख्य वजह माना जा रहा है। इसके बाद मई के हालात देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका प्रकोप जून में और भी भयंकर हो सकता है।
हालांकि इससे बचाव के लिए कोरोना की गाइडलाइन को फॉलो करना होगा। इस नए वैरिएंट अपना भयंकर रूप सबसे ज्यादा सिंगापुर में दिखाया है।
लोकल रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में सिंगापुर में दो-तिहाई से अधिक मामले KP.1 और KP.2 के हैं। वहीं 3 मई तक, WHO ने KP.2 को 'वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग' के रूप में वर्गीकृत किया है।
ये भी पढ़ें- Agra Income Tax Raid: 80 घंटे लंबी रेड, 100 अधिकारी, 17 घंटे चलती रही कैश मशीनें; 500-500 की मिली इतनी गड्डियां
ये भी पढ़ें- Death Threat to Kejriwal: CM केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखने वाला गिरफ्तार, नामी बैंक का कर्मचारी है आरोपी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें