Vijayalaxmi Sadho: विधानसभा पहुंचा कोरोना, कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ की रिपोर्ट पॉजिटिव

Vijayalaxmi Sadho: विधानसभा पहुंचा कोरोना, कांग्रेस विधायक विजय लक्ष्मी साधौ की रिपोर्ट पॉजिटिव

भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी एक बार फिर पैर पसार रहा है। जहां एक ओर रोजाना कई लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं वहीं कई लोग कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। प्रदेश में बजट सत्र भी जारी है। अब कोरोना विधानसभा की पहुंच से दूर नहीं है। कांग्रेस की पूर्व मंत्री और महेश्वर से विधायक विजय लक्ष्मी साधौ कोरोना संक्रमित हो गई हैं। बुधवार को साधौ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साधौ ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह भी अपनी कोरोना जांच करा लें और क्वारंटाइन होकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें। बता दें कि विधानसभा में बजट सत्र जारी है। मंगलवार को विधानसभा में सत्र के दौरान साधौ भी मौजूद थीं। उनके साथ साथ गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, बाला बच्चन, फुंदेलाल मार्को भी विधानसभा में मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री चौहान भी हो चुके कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कई जनप्रतिनिधि भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह खुद भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया, प्रभुराम चौधरी, तुलसी सिलावट, कमल पटेल, ओमप्रकाश सकलेचा, गोपाल भार्गव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई मंत्री भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें से सीएम शिवराज सिंह ने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन लगवाई थी। वहीं बुधवार को शिवराज के मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर के एमवाई अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। इस मौके पर उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password