MP में 66914 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 1453 लोगों की हुई मौत -

MP में 66914 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 1453 लोगों की हुई मौत

image source : theweek.in

image source : theweek.in

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। बुधवार को प्रदेश में 1424 नए पॉजिटिव केस सामने आए जबकि 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बुधवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 66914 हो गई। वही प्रदेश में मरने वालों की 1453 हो गई। साथ ही प्रदेश में अब तक 51124 मरीज स्वस्थ हो चुके है और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 14337 है।

इंदौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13493
इंदौर में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13493 हो गई। इसी शहर में आज कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई। इंदौर में कुल मरने वालों की संख्या 402 हो गई। बुधवार की शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार 243 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही 125 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक इंदौर शहर में 9393 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 3698 है।

भोपाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10858
भोपाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10858 हो गई। इसी शहर में आज कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई। भोपाल में कुल मरने वालों की संख्या 293 हो गई। बुधवार की शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज 163 नए संक्रमित मरीज सामने आए। वही आज 196 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया गया अब तक भोपाल में 9011 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 1554 है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password