CG Corona : फिर बढ़े कोरोना के मरीज, एक मौत भी

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वरा 3 अप्रैल को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार के दिन छत्तीसगढ़ में कुल 47 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। आंकड़ों के साथ अब प्रदेश में कुल 155 सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं। सीजी में कोरोना से एक मौत की पुष्टि भी हुई है।

India Corona Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के इतने नए मामले आए सामने, पढ़ें विस्तार से

रायपुर/धमतरी। CG Corona : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वरा 3 अप्रैल को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार के दिन छत्तीसगढ़ में कुल 47 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। आंकड़ों के साथ अब प्रदेश में कुल 155 सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं। सीजी में कोरोना से एक मौत की पुष्टि भी हुई है।

13 जिलों में कोरोना के मरीज

हालांकि, यहां राहत की बात यह है कि प्रदेश के 13 जिलों में कोरोना के मरीज मिले है, लेकिन बाकी जिलों में एक भी मरीज नहीं है। फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से कोरोना से सतर्क रहने और मास्क पहनने की अपील की गई है। साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह भी दी गई है।

3 अप्रैल के नए कोरोना संक्रमित मरीज

रायपुर - 14
दुर्ग -2
राजनांदगांव - 8
धमतरी - 19
बिलासपुर - 18
महासमुंद - 2
सरगुजा - 1
कोंडागांव-2
कांकेर -2

छात्रावास में कोरोना विस्फोट

इधर, छत्तीसगढ़ में धमतरी के एक छात्रावास में 19 छात्राएं कोराना पॉजिटिव पाई गई हैं। इन सभी छात्राओं के लिए छात्रावास में ही आइसोलेट किया गाय है। जानकारी के मुताबिक इन छात्राओं के लिए सर्दी-खांसी होने पर कोराना की जांच की गई थी, जो पाजिटिव पाई गई है। सभी छात्राओं का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article