Board Exams 2021: बोर्ड परीक्षाओं पर मंडरा रहा कोरोना का साया, तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार

भोपाल। प्रदेश में कोरोना लगातार सरकार की मुसीबतें बढ़ा रहा है। जहां रोजाना सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं परीक्षाओं का समय भी तेजी से नजदीक आ रहा है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) परीक्षाओं पर भी कोरोना का साया मंडराता दिख रहा है। अप्रैल में होने वाली 10वीं-12वीं (हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी) की परीक्षाओं को अप्रैल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि 30 अप्रैल से 10वीं और 1 मई से 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जानी है। इसको लेकर तैयारियां भी जोरों पर हैं। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीएम शिवराज सिंह 12 अप्रैल को एक बैठक करने वाले हैं। इस बैठक के बाद ही इन परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला लिया जाएगा।
इससे पहले सीएम लगातार कोरोना के चलते सभी जिलों के कलेक्टर से हालात का जायजा ले रहे हैं। वहीं अगर नॉन बोर्ड की परीक्षाओं की बात करें तो यह परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। 9वीं व 11वीं की 13-14 अप्रैल माहीने से आयोजित होने वाली है। वहीं शिक्षा मंडल इन परीक्षाओं को ओपन बुक सिस्टम से कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि विभाग को तय समय पर परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर एक बार फिर स्थिति बिगड़ती दिख रही है। वहीं इन परीक्षाओं को लेकर भी 15 अप्रैल के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जबकि 9वीं-11वीं की परीक्षा कैसे कराएं, इसे लेकर विकल्पों पर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है।