/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/crikcet.jpg)
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर (indian cricket team) संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यह सीरीज नियमित समय पर शुरू होगी या नहीं कुछ भी कहना मुश्किल है। इंग्लैंड में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी का असर भारतीय टीम पर भी पड़ा है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया को 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी मिलने के बाद खिलाड़ी को आइसोलेट कर दिया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया में कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है।
ajjtak.in के मुताबिक, जो भारतीय खिलाड़ी अभी भी कोरोना के चपेट में है वह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत है।
भारतीय टीम 20 जुलाई से 22 जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ तीन दिन का प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के अनुरोध पर किया है। बीसीसीआई ने चार अगस्त से होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेलना चाहती थी। हालांकि पहले के शेड्यूल में यह प्रैक्टिस मैच नहीं था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us