/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/exam-1-1.jpg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही 10वीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त कर दी गई है और 10वीं के सभी छात्रों को पास कर दिया जाएगा। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 9 अप्रैल के आदेश से ही टाल दी गई थी।
इस बात की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि अब 10वीं की परीक्षाएं नहीं होगी। मंडल की ओर से जारी असाइनमेंट के आधार पर विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे।
इसके साथ ही 12वीं बोर्ड की परीक्षा को टालने का फैसला हुआ। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसकी घोषणा की। इस परीक्षा में 287000 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। 12वीं बोर्ड की परीक्षा को टालने की बात काफी पहले से की जा रही थी, लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल इसके लिये तैयार नहीं था।
मंडल को उम्मीद थी कि मई तक कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार आ जाएगा और फिर केंद्रों में परीक्षा कराने में दिक्कत नहीं आएगी। हालात की समीक्षा के बाद सरकार ने इस परीक्षा को टालना ही बेहतर समझा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us