Corona News Update : भारत में कोरोना वायरस खत्म! नहीं आएगी तीसरी लहर, एम्स के डायरेक्टर का दावा

नई दिल्ली। दक्षिण भारत के कुछ Corona News Update राज्यों में कोरोना वायरस बढ़ रहा है। फिर भी इस बीच एक खबर आ रही है। जिसमें दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने दावा किया है कि भारत में कोरोना का खत्म हो चुका है। यहां कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना न के बराबर है।
सामान्य सर्दी का ले लिया है रूप
भारत के सबसे बड़े और दुनिया भर में प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (AIIMS, New Delhi) के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का यह भी कहना है कि कोरोना वायरस अब महामारी नहीं रहा बल्कि सिर्फ सामान्य सर्दी-जुकाम और खांसी की बीमारी की तरह रह गया है। डॉक्टर गुलेरिया का बयान उस समय आया है जबकि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस परेशानी का सबब बना हुआ है। तो वहीं इसी हफ्ते हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में भी बड़ी संख्या में संक्रमण पाया गया है। हिमाचल प्रदेश के स्कूल 25 सितंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।