Corona Variant XBB 1.16 In MP : एमपी में कोरोना के नए वैरियंट XBB 1.16 की दस्तक! स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, एक दिन में 15 मरीज!

Corona New Variant XBB 1.16 In MP : एमपी में कोरोना के नए वैरियंट XBB 1.16 की दस्तक! स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, एक दिन में 15 मरीज! corona-New variant-xbb-1-16-in-mp-coronas-new-variant-xbb-1-16-knocks-in-mp-increased-concern-of-health-department-15-patients-in-a-day-pds

Corona Variant XBB 1.16 In MP : एमपी में कोरोना के नए वैरियंट XBB 1.16 की दस्तक! स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, एक दिन में 15 मरीज!

भोपाल। Corona Variant XBB 1.16 In MP  एमपी में कोविड के नए वैरिएंट XBB 1.16 ने चिंता बढ़ा दी है। आपको बता दें प्रदेश MP corona update में एक ही दिन में mp corona alert कोरोना के एक साथ 15 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसमें प्रदेश के 4 जिलों से ये मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस भोेपाल में हैं। आपको बता दें बीते 24 घंटों में 365 सैंपल्स की जाचं में से 15 मरीजों की कोरोना से संक्रमण से पुष्टि हुई है। नए मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 47 हो गई है। आपको बता दें अभी तक प्रदेश में 98 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन के दोनो डोज लगे हैं।

संक्रमण दर हुई 4 प्रतिशत - Corona Variant XBB 1.16 In MP 
आपको बता दें अभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो बुलिटेन जारी किया उसके अनुसार मध्‍य प्रदेश में कोरोना के 365 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 15 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। तो वहीं चिंता की बात यह है कि संक्रमण दर चार प्रतिशत पहुंच गई है। नए मरीजों की बात करें तो 8 भोपाल, 4 इंदौर, 2 आलीराजपुर, 1 जबलपुर में पाए हैं। आपको बता दें इनके सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चलेगा कि कौन सा वैरिएंट है। माना जा रहा है कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 की दस्तक की वजह से मध्य प्रदेश समेत देशभर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

नए वैरिएंट ने बढ़ाई है चिंता - Corona Variant XBB 1.16 In MP 
आपको बता दें एमपी में नए वैरिएंट की एंट्री के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों में सिर्फ 25 प्रतिशत ने ही सतर्कता डोज लगवाई है। तो वहीं 98 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगी हैं। इनमें लगभग एक प्रतिशत को छोड़ दें तो बाकी को दूसरी डोज लगे हुए भी एक वर्ष से ऊपर हो चुके हैं।

कहां कितने मरीज - Corona Variant XBB 1.16 In MP 

अलिराजपुर 2
भोपाल 8
इंदौर 4
जबलपुर 1

बड़वानी में बढ़ सकता है खतरा Corona Variant XBB 1.16 In MP 
हेल्थ बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात की सीमा से सटे प्रदेश के अलीराजपुर में गुरुवार को 2 कोरोना पॉजिटीव मिले हैं। इसी तरह बड़वानी जिले में भी दो दिन पहले एक पॉजिटिव मरीज मिला था। वहीं अगर बात करें बडवानी से सटे पड़ोसी राष्ट्र महाराष्ट्र की तो वहां गुरुवार को 159 कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। ऐसे में बड़वानी जिले में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन नहीं होने पर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके के रहवासी कोविड को लेकर सतर्क रहें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article