Corona New Guidelines:प्रदेश में शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम, आदेश जारी

Corona New Guidelines:प्रदेश में शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम, आदेश जारीCorona New Guidelines: Work from home started in the state, order issued

Corona New Guidelines:प्रदेश में शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम, आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए सभी मंत्रालय और विभागाध्यक्षों के कार्य संचालन को वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं वह भी घर से काम कर सकते हैं। वहीं जिस कर्मचारी को कोरोना से संबंधित असुविधा है वह भी वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं, जैसे बिना अनुमति सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध है। वहीं सभी कर्मचारियों को मोबाइल के माध्यम से अपने अधिकारियों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।

publive-image

प्रदेश में बढ़ी संक्रमितों की संख्या
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 4120 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,27,433 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं 222 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में सोमवार को चार मरीजों की मृत्यु हुई है।

इन जिलों में बढ़ा खतरा
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 4120 नए मामले आए हैं जिसमें रायपुर से 1185, दुर्ग से 479, राजनांदगांव से 237, बालोद से 38, बेमेतरा से 10, कबीरधाम से नौ, धमतरी से 20, बलौदाबाजार से 49, महासमुंद से 33, गरियाबंद से 15, बिलासपुर से 459, रायगढ़ से 342, कोरबा से 426, जांजगीर-चांपा से 207, मुंगेली से 15, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 18, सरगुजा से 79, कोरिया से 67, सूरजपुर से 40, बलरामपुर से 21, जशपुर से 162, बस्तर से 54, कोंडागांव से 12, दंतेवाड़ा से 29, सुकमा से 28, कांकेर से 38, नारायणपुर से 11 और बीजापुर से 37 मामले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article