Corona New Guideline: जापान ने Covid से प्रभावित इलाकों के लिए नई पाबंदियों को दी मंजूरी, जानेेेें क्या रहेगा बंद

Corona New Guideline: जापान ने Covid से प्रभावित इलाकों के लिए नई पाबंदियों को दी मंजूरी, जानेेेें क्या रहेगा बंद Corona New Guideline: Japan approves new restrictions for areas affected by Covid, know what will remain closed

Corona New Guideline: जापान ने Covid से प्रभावित इलाकों के लिए नई पाबंदियों को दी मंजूरी, जानेेेें क्या रहेगा बंद

टोक्यो। जापान ने कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिणपश्चिमी ओकीनावा, यामागुची और हिरोशिमा क्षेत्रों में संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने के लिए शुक्रवार को नई पाबंदियों को मंजूरी दी।कोविड-19 से निपटने के मामलों के मंत्री दाइशिरो यामागिवा ने एक सरकारी समिति की बैठक में कहा, ‘‘संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए चिकित्सा तंत्र पर निकट भविष्य में भारी दबाव पड़ने का खतरा है।’’

नयी पाबंदियों में रेस्त्रां के लिए समयसीमा, शराब परोसने पर पाबंदी, बड़े पैमाने पर आयोजित कार्यक्रमों पर पाबंदी शामिल है। ये पाबंदियां रविवार से लागू होंगी और इस महीने के अंत तक रहेंगी। जापान ने पहले भी तोक्यो समेत विभिन्न इलाकों में पिछले दो साल में ऐसी ही पाबंदियां लगायी हैं। ओकीनावा में संक्रमण के मामले एक हफ्ते में 30 गुना तक बढ़ गए हैं। यह जापान में अमेरिकी सैनिकों का अड्डा है। शुक्रवार को संक्रमण के 1,400 नए मामले आए जो पहले आए मामलों से 981 अधिक है। यामागुची और पड़ोसी हिरोशिमा में भी संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article