Corona Outbreak: होली के बीच कोरोना बना काल! 24 घंटे में भारत में आए चिंता बढ़ाने वाले मामले

नई दिल्ली। (भाषा) भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 68,020 नए मामले सामने आए जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.20 करोड़ से अधिक हो गए हैं। उधर, एक्टिव केस का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में 138 दिन बाद एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंचा है।
Maharashtra, Karnataka, Punjab, Madhya Pradesh, Gujarat, Kerala, Tamil Nadu & Chhattisgarh reported high number of COVID daily new cases. 84.5% of new cases are reported from these states. Maharashtra, Kerala, Punjab, Karnataka & Chhattisgarh account for 80% of active cases: Govt https://t.co/qg40Wa4ahL pic.twitter.com/daZm0gf7RX
— ANI (@ANI) March 29, 2021
आज संक्रमण के 68,020 मामले सामने आए
सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 68,020 मामले सामने आए जो कि पिछले साल 11 अक्टूबर से लेकर अब तक की अवधि में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,20,39,644 हो गए हैं। पिछले एक दिन में कोविड-19 से 291 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,61,843 पर पहुंच गई।
अब तक 1.20 करोड़ लोग संक्रमित
देश में अब तक 1.20 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से करीब 1.13 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1.61 लाख मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 5.18 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र-एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
यहां रविवार को 40,414 नए मरीज मिले। 17,874 ठीक हुए, जबकि 108 की मौत हुई। यह एक दिन में मिले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 26 मार्च को 36,902 मामले आए थे। राज्य में अब तक 27.13 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।