Corona Lockdown: राज्य में बढ़ी Covid-19 मरीजों की संख्या, आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू

जम्मू। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू Corona Lockdown लागू रहेगा क्योंकि क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण दर में वृद्धि हो रही है। जिले के एक शीर्ष जिला अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला अधिकारी अंशुल गर्ग ने मंगलवार को कहा कि प्रतिबंधों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
गर्ग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ जम्मू में संक्रमण दर में वृद्धि के मद्देनजर डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने 17 नवंबर (बुधवार) से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है।’’