MP Corona Update: नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले कई मरीज, जानिए MP में कोरोना की अपडेट

MP Corona Update: नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले कई मरीज, जानिए MP में कोरोना की अपडेट MP Corona Update: Corona is not stopping, many patients found in 24 hours, know the update of Corona in MP

MP Corona Update: नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले कई मरीज, जानिए MP में कोरोना की अपडेट

MP Corona Update: मध्यप्रदेश में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में ही प्रदेश में कोरोना के 46 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ प्रदेश में मरीजों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर गई है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में जबलपुर से सबसे ज्यादा 20 कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं राजधानी भोपाल में 15, सागर और राजगढ़ से 3-3 मरीज, इंदौर से 2 संक्रमित और रायसेन और उज्जैन से 1-1 नए कोरोना के मरीज मिले है।

[caption id="attachment_210084" align="alignnone" width="1600"]active covid-19 patients प्रतीकात्मक तस्वीर[/caption]

दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में टेस्टिंग शुरू कर दी गई। बीते 24 घंटे में 502 मरीजों के कोविड सैंपल लिए गए थे, जिसमें 46 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बताते चले कि नए मामलों के साथ ही मध्यप्रदेश में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या 306 हो गई है।

भोपाल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

बता दें कि प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी भोपाल में है। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 109 है। इसके अलावा इंदौर में 57, जबलपुर में 37, राजगढ़ में 27, ग्वालियर में 20, सीहोर में 15, नर्मदापुरम में 10, रायसेन में 9 उज्जैन में 7, सागर में 6, खंडवा में 3, आगर मालवा में 2 और सतना में 1 एक्टिव केस है।

Punjab: स्वर्ण मंदिर में तिरंगे का अपमान, महिला की ‘नो एंट्री’, गुरूद्वारा कमेटी ने दी ये सफाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article