Corona Virus: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का तांडव, 24 घंटे में कोरोना के 2334 नए मामले, 58 की गई जान

Corona Virus: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का तांडव, 24 घंटे में कोरोना के 2334 नए मामले, 58 की गई जान, Corona is not stopping in the state 2334 new cases of corona in 24 hours 58 lives

CoronaVirus in Andhra Pradesh: चौथे दिन भी आंध्र में एक दिन में कोरोना के 20,000 से ज्यादा नए मामले,96 लोगों की मौत

भुवनेश्वर/अलीबाग। भाषा) ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2334 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,37,470 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कोविड-19 के 484 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 1,52,465 पर पहुंच गयी है। ओडिशा के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 58 लोगों की मौत हो गयी है और इसके साथ ही मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 4,534 हो गयी है ।

अधिकारी ने बताया कि 2334 नये मामलों में से 1342 पृथक-वास केंद्रों से मिले हैं जबकि 992 मरीज संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान सामने आये हैं । ओडिशा में फिलहाल 26346 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 9,06,519 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । इस बीच कोविड-19 टीकों के अभाव में सरकार ने दस जिलों में टीकाकरण अभियान रोक दिया है। इनमें बालासोर, ढेंकनाल, जाजपुर, कालाहांडी, नोआपाड़ा, केंद्रपाड़ा, कोरापुट, मल्कानगिरी, नयागढ़ एवं सोनपुर शामिल है। राज्य के पास अभी कोविशील्ड की 59,920 खुराक जबकि कोवैक्सीन की 3,93,010 खुराक है ।

उधर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कोविड-19 के 484 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 1,52,465 पर पहुंच गयी है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में शुक्रवार को संक्रमण से 110 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,742 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब तक 1,43,133 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 5,677 मरीजों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article