उत्तर प्रदेश। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस का हब बनते जा रहा है जहां पर चौथी लहर की दस्तक के बाद पिछले एक हफ्ते यहां 44 नए मामले सामने आए हैं तो वही यह आंकड़ा और बढ़ता जा रहा है।
नोएडा में कैसी है कोरोना की स्थिति
नोएडा में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते चलें तो, नोएडा में पिछले 7 दिनों में 44 बच्चें कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं। नोएडा में कोविड के कुल मामले 167 हैं। प्रभावित बच्चों का प्रतिशत 26.3% है। इसके अलावा नोएडा में कोरोना से एक्टिव मामलों की संख्या 121 हो गई है। अभी तक कुल 98,176 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं नोएडा में कोरोना से अबतक कुल 490 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश: नोएडा में पिछले 7 दिनों में 44 बच्चें कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं। नोएडा में कोविड के कुल मामले 167 हैं। प्रभावित बच्चों का प्रतिशत 26.3% है: CMO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2022
सरकारी और निजी स्कूलो के जारी किया नोटिस
आपको बताते चलें कि, सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया गया है। जहां पर सतर्कता बरतते हुए कहा कि, अगर किसी छात्र-छात्रा या अध्यापक को खांसी, जुकाम, बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि उनका टेस्ट कर कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा कोरोना के मामले छुपाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश भी जारी किए गए है।अगर किसी छात्र-छात्रा या अध्यापक को खांसी, जुकाम, बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि उनका टेस्ट कर कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
जारी होगी नई गाइडलाइन
आपको बताते चलें कि, दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने नए नियम जारी किए है जिसके चलते दिल्ली के शिक्षा विभाग द्वारा आज इस संबंध में स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएगे। जिसकी जानकारी दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दी है। आगे कहा कि, ‘कोविड के मामले थोड़े बढ़े हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है, इसलिए हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है।