Corona In MP : एमपी में खतरे की घंटी! भोपाल में 6 नए केस , फिर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलने के आदेश

Corona In MP : एमपी में खतरे की घंटी! भोपाल में 6 नए केस , फिर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलने के आदेश corona-in-mp-mp-alert-regarding-new-variant-omicron-18-new-cases-then-orders-to-open-schools-with-50-percent-capacity

Corona In MP : एमपी में खतरे की घंटी! भोपाल में 6 नए केस , फिर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलने के आदेश

भोपाल। लगातार बढ़ रहे Corona In MP कोरोना के केसेस ने प्रशासन के माथे पर एक बार फिर चिंता की लकीरें खींच दी है। एमपी में भी लगातार केस बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश में फिर 18 नए केस सामने आए है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें दो दिन पीएम ने भी इस नए वैरिएंट को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। जिसमें कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए थे।

एक बार फिर 50 क्षमता के साथ स्कूल खोलने का आदेश —
​करीब एक माह पहले तक कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के निर्णय लिया गया था। सभी तरह की पाबंदियां भी हटा दी गई थीं। जिसके बाद से लगातार केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। वही दूसरी ओर स्कूलों द्वारा पूरी स्कूल फीस लिए जाने का आदेश भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दे दिया गया था। जिसके बाद एक बार फिर स्कूलों में 50 प्रतिशत उ​पस्थिति के साथ स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है।

दो दिन पहले शादी में शामिल हुए 5 लोग मिले थे पॉजिटिव —
आपको बता दें बीते एक हफ्ते में एमपी में मिले 98 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। शनिवार को शादी समारोह में एकट्ठे 5 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। कुल संक्रमितों की बात करें तो 7 दिन में इंदौर में 46, तो भोपाल में 45 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 122 हो चुकी है। MP में 24 घंटे में कोरोना के 18 नए केस मिले हैं। जिसमें से इंदौर में 10, भोपाल में 6, रायसेन में 2 मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article