Corona in MP: मप्र में कम हो रहा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए 1058 मामले, 1084 मरीज हुए स्वस्थ

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर पिछले कुछ दिनों से कम होता नजर आ रहा है। संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा सक्रिय मामलों से ज्यादा है। प्रदेश में अब तक दो लाख आठ हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1058 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 24 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3412 हो गया है। एक दिन में 1084 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
12 हजार 8 सौ से अधिक सक्रिय मामले
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 24 हजार 636 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 8421 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 12 हजार 803 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश का इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगोन, उज्जैन, रतलाम, धार, रीवा और होशंगाबाद प्रभावित हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 14 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/1sIOnAKNDy— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 14, 2020
भोपाल में मिले 203 नए मरीज
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में बीते 24 घंटे में कोरोना के 203 नए मरीज मिले हैं। जबकि बीते सात दिनों का आंकड़ा देखा जाए तो इस दौरान यहां 1900 मामले सामने आए हैं। वहीं इंदौर में 402 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 36 हजार 110 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 543 की मौत हो चुकी है जबकि 32 हजार 361 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में 49 हजार से ज्यादा मामले
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 49 हजार 99 हो गई है, जबकि 43 हजार 717 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 814 लोगों की जान जा चुकी है।
Petrol-Diesel Price: तेल की कीमतों में लगातार आठ दिन से राहत, जानें आज कितना है पेट्रोल-डीजल का भाव