Corona In Mango: कोरोना महामारी (Covid-19) नए-नए वेरियेन्टस देखने को मिल रहे हैं Corona In Mango।इसके साथ ही चाहे भारत हो या कोई और देश अभी भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लाखों में है।हर दिन कोरोना के हजारों मामले कई देशों की सरकारों के सामने आ रहे हैं।वहीं कोरोना के ऑरिजिन कंट्री चीन के पड़ोसी देश हांगकांग में कोविड का संकट देखा जा रहा है। हाल ही में वहां आम के जरिये कोरोना फैलने की आशंका को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया। ताइवान से आए आम के कंसाइनमेंट में कोरोना वायरस (Coronavirus) पाए जाने के बाद यहां 2 क्विंटल यानी 200 किलो आम को नष्ट कर दिया गया। covid 19 impact
क्या है पूरा मामला Corona In Mango
दरअसल हांगकांग देश की सरकार ने बुधवार को जानकारी साझा करते हुए सभी को बताया कि,आम की ऊपरी सतह पर कोविड का वायरस पाए गए हैं।जिसके कारण 200 किलो आम को नष्ट किया गया है।इस मामले में उस देश के हांगकांग सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (CFS) ने ताइवान आम के 9 सैंपल की जांच की जिसमें एक आम की सतह पर कोरोना वायरस पाया गया।जिसके बाद ये कदम उठाया गया।बता दें 33 बॉक्स में आए 200 किलो आम के कंसाइनमेंट्स में से सैंपल लिए गए थे। सेंटर फॉर फूड सेफ्टी ने तुरंत एक्शन लेते हुए ताइवान आम के डिस्ट्रीब्यूटर्स के आमों की बिक्री पर रोक लगा दी और उन्हें स्टोर्स में से सारे आमों को वापस लेते हुए इसे तुरंत नष्ट करने का आदेश दिया।इस कदम के बाद दोनो देशों के संबंध में तनातनी हो गई है।अब देखना है कि,आंगे क्या होता है।Coronavirus in india
क्या कहता है विश्व स्वास्थ्य संगठन? knowledge
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, वर्तमान में इस बात के सबूत नहीं हैं कि लोग फल-सब्जियों और फूड पैकेट्स के जरिये कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। जहां तक चीन का दावा है कि पैकेजिंग पर कोरोना वायरस पाया गया है, इस पर डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना वायरस के जिंदा रहने के लिए, सर्वाइव करने के लिए और अपनी संख्या बढ़ाने के लिए इंसान या जानवरों के ह्यूमन पार्टिकल्स की जरूरत होती है। यह फूड पैकेट्स पर अपना विस्तार नहीं कर सकता।corona in china