Corona in India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का "ओमीक्रोन" पर चौंकाने वाला खुलासा

Corona in India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का "ओमीक्रोन" पर चौंकाने वाला खुलासा, Corona in India: Union Health Ministry's shocking disclosure on "Omicron"

Corona in India : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का

Corona in India  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि 29 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी, 2023 के बीच समुदाय से लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव नमूनों की ‘सेंटिनल सीक्वेंसिंग’ से पता चला है कि इनमें सभी में ओमीक्रोन स्वरूपों की मौजूदगी मिली है, जिनमें बीए-2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू-1 और बीक्यू-1.1 (5) के साथ ही अन्य शामिल हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन क्षेत्रों में इन स्वरूपों का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है। इसके अलावा, एक्सबीबी (11), बीक्यू.1.1 (12) और बीएफ7.4.1 (1) पचास अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव नमूनों में पाए गए मुख्य स्वरूप थे, जिनके नमूनों का अब तक जीनोम अनुक्रमण किया गया है। Corona

जारी किए गए बयान में कहा गया कि बीते 29 दिसंबर और सात जनवरी के बीच 324 पॉजिटिव नमूने अनुक्रमण के लिए 22 इंसाकोग प्रयोगशालाओं में भेजे गए थे, जिनमें सभी में बीए- 2 और इसके उप-वंश 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) जैसे ओमीक्रोन स्वरूपों की मौजूदगी मिली है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article