Corona in Animals: चिड़ियाघर में फिर कोरोना का कहर, शेरनी के बाद अब शेर की भी मौत

Corona in Animals: चिड़ियाघर में फिर कोरोना का कहर, शेरनी के बाद अब शेर की भी मौत, Corona in Animals havoc in zoo again after lioness, now lion also dies

Corona in Animals: चिड़ियाघर में फिर कोरोना का कहर, शेरनी के बाद अब शेर की भी मौत

चेन्नई। (भाषा) तमिलनाडु में चेन्नई के पास वंदालुर में स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान (एएजेडपी) में एक और शेर की सार्स-कोव-2 से बुधवार सुबह मौत हो गई। 12 वर्षीय एशियाई नर शेर की मौत की पुष्टि करते हुए एएजेडपी के उप निदेशक ने कहा कि पथबनाथन नाम के शेर को उद्यान के सफारी क्षेत्र में रखा गया था।उन्होंने एक बयान में बताया, “ राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान(एनआईएचएसएडी), भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शेर के नमूनों में सार्स-कोव-2 का संक्रमण मिला था। तीन जून से ही शेर का गहन इलाज किया जा रहा था।

3 जून को हुई थी पहली मौत

इससे पहले तीन जून को ही चिड़ियाघर में नीला नाम की शेरनी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। बयान में कहा गया है कि पशुओं में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से चिड़िया घर प्रबंधन इसका हर संभव प्रयास कर रहा है कि अन्य जानवरों तक इस वायरस का प्रसार नहीं हो। जानवरों के बाड़े संक्रमण मुक्त किए जा रहे हैं और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य किया गया है। भाषा नोमान पवनेशपवनेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article