Corona High Alert in India: 11 मरीजों की मौत के बाद 24 घंटे में मिले 6,155 नए मामले ! क्या लगने वाला है लॉकडाउन

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई।

Corona High Alert in India: 11 मरीजों की मौत के बाद 24 घंटे में मिले 6,155 नए मामले ! क्या लगने वाला है लॉकडाउन

नई दिल्ली।  Corona High Alert in India भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,51,259 पर पहुंच गई है।

जाने स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ें

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है। इनमें केरल द्वारा संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 5.63 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

जानें राज्यों से अपडेट

  • देश में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। शासन ने हमें अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया है। हमने अस्पताल में 25 बेड कोविड के लिए रिजर्व कर दिए हैं। सभी वेंटिलेटर को भी चैक किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट भी चुस्त-दुरुस्त हैं। इसको लेकर 11-12 अप्रैल को मॉक ड्रिल भी की जाएगी: अजय शंकर त्रिपाठी, चिकित्सा अधीक्षक, लोक बंधु अस्पताल
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article