Corona Health Bulletin MP : एमपी में डरा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, 24 घंटे में 105 मरीजों की हुई मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या Corona Health Bulletin MP कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। प्रदेश में 24 घंटे में 12,756 नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं प्रदेश लौटे ढाई हजार प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ग्रामीण संक्रमण में देवास टॉप पर है। प्रदेश के भिंड और श्योपुर में 100 से कम मरीज मिले है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नीमच, बालाघाट में 7 मई तक टोटल लॉकडाउन और देवास में 3, उज्जैन में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है।
24 घंटे में 12,756 नए संक्रमित मरीज
प्रदेश में 24 घंटे में 12,756 नए संक्रमित मरीज मिल है,जिसमें इंदौर में 1811, भोपाल में 1853, जबलपुर 795, ग्वालियर 1024 मरीज मिले। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस 92773 है जबकि 24 घंटे में 105 लोगों की मौत हुई है।
10 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन
वहीं माना जा रहा है कि एमपी में 10 मई तक लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू ) लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह सचिव अनिल कुमार भल्ला ने मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस को 26 अप्रैल को पत्र लिखा। इसमें कहा गया, जिन जिलों में संक्रमण दर औसतन 10% से ज्यादा है, वहां जनता कर्फ्यू अगले 10 दिन और बढ़ा दें। बताया जा रहा है कि सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार 7 मई तक जिलेवार लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू ) बढ़ाएगी। इसके बाद 8 और 9 मई को शनिवार-रविवार है, दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू ) रहेगा। इस तरह से प्रदेश में 10 मई की सुबह 6 बजे तक प्रदेश में लाकडाउन (कोरोना कर्फ्यू ) रह सकता है।