Corona Virus: प्रदेश में थम रहा कोरोना का कहर , 24 घंटे में कोरोना के 426 नए मामले, 2 की मौत

Corona Virus: प्रदेश में थम रहा कोरोना का कहर , 24 घंटे में कोरोना के 426 नए मामले, 2 की मौत, Corona havoc in the state 426 new cases of corona in 24 hours 2 deaths

CoronaVirus in India: थम रही हैं कोरोना की रफ्तार लेकिन 9 राज्यों में अब भी रोजाना एक हजार से ज्यादा केस

ईटानगर। (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 426 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,531 हो गई। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 179 हो गई। संक्रमण के नए 426 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 96, ईस्ट सियांग में 56, वेस्ट कामेंग में 44, अपर सुबनसिरी में 34, लोहित में 32, लोअर दिबांग वैली में 21, पापुमपरे में 17, वेस्ट सियांग में 16, चांगलांग में 14 और सियांग में 13 मामले सामने आए।

3,118 लोगों का इलाज चल रहा

राज्य में अभी 3,118 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 34,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 7,90,027 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, नमूनों के संक्रमित आने की दर 7.29 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 91.21 प्रतिशत है। इस बीच, मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक मंगलवार को ले ली। साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों से जल्द से जल्द टीके लगवाने का आग्रह भी किया। खांडू ने तवांग जिले के एक अस्पताल में 20 अप्रैल को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 6,49,534 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article