रायपुर. छत्तीसगढ़ में अगस्त महीने में कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो गई। केवल आखिरी 15 दिन में प्रदेश में मरीजों की संख्या 15 हजार से बढ़कर 31 हजार के पार हो गई। रायपुर समेत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1411 और रायपुर में 358 मरीज मिले हैं। वहीं, कोरोना से 8 और जानें गईं, जिसमें 3 लोग राजधानी के हैं। प्रदेश में अब तक 31503 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 14237 अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। इलाज के बाद करीब 17 हजार लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का पहला मामला 18 मार्च को रायपुर में आया था। मार्च, अप्रैल और मई में केवल 9 केस थे। जून, जुलाई में संक्रमण बढ़ा लेकिन मरीजों की संख्या बहुत अधिक नहीं थी, लेकिन अगस्त का महीना शुरू होते ही मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ी कि राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरों में कोरोना ने डर का माहौल पैदा कर दिया।
अगस्त में ही सिर्फ 21 हजार मरीज मिले हैं और ये अबतक की सबसे ज्यादा वृद्धि दर है। लगातार नए मरीज मिलने से रायपुर की रिकवरी दर भी घटकर 46.75 फीसदी हो गई है, जो 10 दिनों पहले 57 पर थी। प्रदेश की रिकवरी दर 54.45 फीसदी है, जो 10 दिनों पहले 63 फीसदी थी।