हरदा में 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू, दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी किराना दुकानें

हरदा: कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। क्राइसिस कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है कि शुक्रवार 16 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। हालांकि इस दौरान आवस्यक वस्तुओं की सेवाएं जारी रहेंगी।
जिसमें फल, सब्जी, किराना, दूध, बेकरी आयटम की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी और इस बारे में जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिकृत एवं पूर्ण जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।
25 शहरों में लग चुका कोरोना कर्फ्यू
प्रदेश के 25 शहरों में अब तक कोरोना कर्फ्यू लगाया जा चुका है। बुधवार को रीवा, टीकमगढ़ और छतरपुर में भी टोटल लॉकडाउन करने का फैसला इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने लिया। इससे पहले मंगलवार को डिंडौरी, धार, होशंगाबाद और ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था।
वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक प्रदेशभर में कुल 9720 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें भोपाल में 1497, इंदौर में 1611, ग्वालियर में 700, जबलपुर में 602, उज्जैन में 249, खरगोन में 166, रतलाम में 152, सागर 218, बैतूल में 155 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 49 हजार 551 एक्टिव केस हैं। वहीं प्रदेशभर में 3 लाख 63 हजार 352 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।