रायसेन। मध्य प्रदेश के और जिले में कोरोना कर्फ्यू Corona Curfew Raisen लगाया गया है। जानकारी के अनुसार रायसेन जिले में 15 अप्रैल की रात से कोरोना कर्फ्यू रहेगा। 15 अप्रैल रात 10 बजे से 20 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। कोरोना कर्फ्यू का फैसला जिला क्राइसेस कमेटी ने लिया है। कोरोना कर्फ्यू की पुष्टि कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने की। बताया जा रहा है कि इसका लेकर जल्द ही आदेश जारी होगा। आदेश में बताया जाएगा किन किन पर चीजों में कोरोना कर्फ्यू में छूट रहेगी।
समीक्षा को लेकर बैठक कर रहे हैं
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। सीएम शिवराज सिंह लगातार कोरोना समीक्षा को लेकर बैठक कर रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गए हैं।
कोरोना कर्फ्यू की सहमति बनी
आज सुबह प्रदेश के रीवा जिले में भी आज रात 10 बजे से 25 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह सहमति बनी है। इस बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार आज 10 बजे से 25 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू की सहमति बनी है।