Corona Curfew Unlock: प्रदेश में इन जिलों में 1 जून के बाद भी लगा रह सकता है कोरोना कर्फ्यू, जानें कारण...

Corona Curfew Unlock: प्रदेश में इन जिलों में 1 जून के बाद भी लगा रह सकता है कोरोना कर्फ्यू, जानें कारण…

भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थमती दिख रही है। इसको देखकर सरकार ने प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की तैयारी शुरू कर दी है। मंत्रियों ने क्षेत्रों में जाकर अनलॉक से पहले कोरोना के हालातों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। वहीं प्रदेश के सात बड़े जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू को 1 जून के बाद भी आगे बढ़ाया जा सकता है। दरअसल प्रदेश के सात बड़े शहरों में अभी भी कोरोना पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से ज्यादा है। इस कारण यहां कोरोना कर्फ्यू को 1 जून से भी आगे बढ़ाया जा सकता है। इन जिलों में प्रदेश के भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं।

दरअसल इंदौर, भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, सीधी, और अनूपपुर में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट के मामले में इंदौर सबसे टॉप पर बना हुआ है। यहां 8.6 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है। इसके बाद राजधानी भोपाल में 8.4 फीसदी, सागर में सागर में 7.3, रतलाम में 7, रीवा में 6.5, सीधी में 5.2, अनूपपुर में 7.3 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट है। इसी को देखते हुए इन शहरों में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

1 जून से अनलॉक की तैयारी
प्रदेश में 1 जून से अनलॉक की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर लगातार प्लानिंग की जा रही है। जहां एक तरफ अधिकारी अनलॉक की तैयारी में लगे हैं वहीं सीएम शिवराज के मंत्री सड़कों पर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट बैठक में भी इस पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी प्रक्रिया तय करने के लिए मंगलवार को कैबिनेट सब कमेटी बनने की घोषणा की। मंत्रियों को क्षेत्रों का प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि प्रदेश के सबसे कम संक्रमण वाले जिलों 6 जिले झाबुआ, गुना, आलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, भिंड और गुना में कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है।

वहीं 1 जून से प्रदेश में शादियों की अनुमति मिल सकती है। हालांकि लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। सीमित संख्या के साथ शादी समारोह आयोजित किए जा सकते हैं। प्रदेश में 1 जून से शुरू हो रहे कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा। पहले चरण में सीमित लोगों को ही अनुमति मिलेगी। पहले चरण में न तो कोचिंग क्लास खुलेंगी और न ही शॉपिंग मॉल। सिनेमाघर, रेस्टोरेंट और वह स्थान जहां भीड़ होने की आशंका ज्यादा रहती है, वह भी बंद ही रहेंगे। वहीं धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक का फैसला लिया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी और मंत्री बैठकें कर रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password