भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मप्र के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए एक लाख बेड की व्यवस्था की जा रही हैं। बनी बनाई बिल्डिंगों में अस्पताल खड़े किए जाएंगे। अस्पतालों को खुला ऑफर है कि बिल्डिंगों में अस्पताल बढ़ाएं। जैसे बिस्तर बढ़ सकें वो बढ़ाना है। मास्क लगाना है और दो गज की दूरी है तो हम कोरोना से सुरक्षित हैं। हमने विधायकों से कहा-जागरूक हों,वेक्सिनेशन करवाएं।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए सब साथ आएं और काम करें
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना राजनीति का विषय नहीं है। राजनीति के लिए दूसरे मुद्दे भी हैं। कोरोना को लेकर ये ट्वीट करना, गाली देना ऐसी राजनीति न करें। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए सब साथ आएं और काम करें। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की न कमी है न आगे रहने देंगे। 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए वेक्सिनेशन अभियान चलाया जाएगा। 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
11 से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाने की तैयारी
उधर जानकारी ये भी आ रही है कि मध्य प्रदेश में कोरोना विस्फोट के बीच CM शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम मंत्रियों के साथ कोरोना समीक्षा पर चर्चा करेंगे।इसके साथ ही 11 से 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाने की तैयारी पर बात होगी।
लॉकडाउन के स्थान पर कोरोना कर्फ्यू
गुरुवार की शाम सीएम शिवराज कलेक्टरों, सीएमएचओ और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने अस्पतालों में दवा, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर व बेड व्यवस्था का फीडबैक भी लिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के स्थान पर corona curfew कोरोना कर्फ्यू शब्द का प्रयोग किया जाए इससे लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।