Corona Cases Today : कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 255 की मौत

Corona Cases Today : कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 255 की मौत corona cases today india reports 11499 new cases and 255 deaths vkj

Corona Cases Today : कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 255 की मौत

Corona Cases Today : देश में फैली कोरोना महामारी का प्रकोप अभी भी जारी है। हालांकि देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। लेकिन कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 11 हजार से अधिक मामले सामने आए है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 255 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले बीते शुक्रवार को कोरोना के 13 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।

देश में 1 लाख 21 हजार एक्टिव मामले

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 21 हजार 888 हो गई है। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 481 हो गई है। वही देश में अबतक 4 करोड़ 22 लाख 70 हजार से अधिक लोग कोरोना से मुक्त हो चुके है।

177 करोड़ लोगों को दी गई वैक्सीन

कोरोना महामारी से निपटने के लिए देशभर में चलाई जा रही है राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अबतक 177 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बीते शुक्रवार को 28 लाख 29 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों, और 60 साल से अधिक आयु वाले 1.98 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए हैं।

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू खत्म

राजधानी दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में 1 अप्रैल से स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। नाइट कर्फ्यू के अलावा और भी कई छूट दी गई हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को कोरोना की समीक्षा बैठक में पूरे दिल्ली से नाइट कर्फ्यू पूरी तरह हटाने का भी फैसला लिया गया। अब दिल्ली बिना किसी रोक-टोक के आवाजाही की जा सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article