भोपाल। Corona BF-7 Variant Alert In MP चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) और बीएफ.12 (BF.12) के भारत दस्तक देने के बाद सरकार अलर्ट पर आ गई है। MP corona alert तो वहीं राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। जिसे लेकर अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
MP में हर पॉजिटिव मरीज का होगा जीनोम टेस्ट —
देश में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एमपी में भी स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। मध्यप्रदेश में जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है उसका जीनोम टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं नए वैरिएंट के संक्रमण से बचने बच्चे और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
एम्स और ग्वालियर में होगी जांच —
आपको बता दें पाजिटिव मरीजों के जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल्स को टेस्ट के लिए भोपाल के एम्स और
ग्वालियर स्थित रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। आपको बता दें कोरोना के BF-7 वैरिएंट की दस्तक के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही अस्पतालों में बिस्तर तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई जरूरत पड़ने पर बिना रुकावट के हो सके इसके लिए भी ऑक्सीजन प्लांट्स को व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
भारत में मिला ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट
आपको बताते चलें कि, कोरोना वायरस का कहर जहां पर बढ़ता जा रहा है वहीं पर चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron BF.7) और बीएफ.12 (BF.12) के मामले भारत में भी मिलने के बाद अब सरकार अलर्ट पर आ गई है। जिसे लेकर सरकार ने एयरपोर्ट पर इस वायरस के लिए विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling) करने के निर्देश दिए है। आपको बताते चलें कि, केंद्र ने राज्यों से सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के नमूने INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजने को कहा है ताकि इसके संक्रमण के खतरे का अंदाजा लगाया जा सका।