भारत Corona BF.7 Variant खतरनाक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जहां चीन में बरकरार है तो वही पर भारत में कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती के बाद अब राहत की खबर सामने आई है कि, कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 वैरिएंट का असर भारत में ज्यादा नहीं होगा, जिसका कारण भारतीयों के पास हाईब्रिड इम्यूनिटी पावर है।
वैक्सीनेशन से हासिल की इम्यूनिटी
यहां पर सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के डायरेक्टर विनय के. नंदीकूरी ने कहा कि, भारत में सभी चरणों में वैक्सीनेशन बड़े तौर पर हुआ है जहां पर इम्यूनिटी होने पर सभी तरह के नए वैरिएंट से बचने की क्षमता होती है, लेकिन हमेशा एक चिंता होती है कि जिन्होंने वैक्सीनेशन करवाया है वो भी ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, भारत में संक्रमण को लेकर उतना ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, जितना डेल्टा वैरिएंट के समय हुई थी। यहां पर हमारे पास बस स्ट्रॉंग इम्यूनिटी वाले लोग हो गए है।
जानें देश में कोरोना के हालात
आपको भारत में कोरोना की अपडेट देते चलें तो, इस प्रकार है-
- कर्नाटक सरकार कोविड के नए वैरिएंट BF.7 को लेकर आज रिव्यू मीटिंग करेगी। राज्य न्यू ईयर प्रोग्राम को लेकर गाइडलाइंस जारी कर सकती है।
- सरकार ने विदेश से आने वाले 2% यात्रियों की रैंडम जांच का निर्देश दिया ।
- बिना मास्क पहने माता वैष्णो के दरबार में एंट्री नहीं मिलेगी।
- दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी सभी सरकारी अस्पतालों का आज दौरा करेंगे और तैयारियों का पता लगाएंगे।