भोपाल। पूरे देश के साथ—साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना के केस बढ़ते दिखाई देने लगे हैं। एमपी में भी कोरोना को लेकर लापरवाही सामने आने लगी है। जहां इंदौर में 5 नए मरिज आए सामने आए हैं। तो वहीं 22 दिनों में भोपाल में भी 3 नई मरीजों की पुष्टि हुई थी।
इंदौर में 24 एक्टिव मरीज
नई 5 मरीजों के बाद इंदौर में एक्टिव केसों की संख्या 24 हो गई है। तो वहीं भोपाल में 22 दिन में कोरोना के 3 मरीज मिले थे। आपको बता दें भोपाल में 30 मार्च को एक साथ 3 संक्रमित मिले थे। जिसके बाद अब भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 7 हो गई है। आपको बता दें इन मरीजों में
ग्वालियर का एक और शिवपुरी तीन मरीज शामिल हैं।
कोरोना पर विश्वास सारंग का बयान —
एमपी के भोपाल और इंदौर में धीरे—धीरे बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि कोरोना को लेकर विकराल और चिंता की स्थिति नहीं है। मामले बढ़ रहे हैं, अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहाकि ‘प्रदेश में 70 एक्टिव केस हैं, कोरोना की गति धीमी है’। दूसरे राज्यों में जरूर केस बढ़े हैं। ‘सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा’।