Advertisment

Corona Alert in MP : कोरोना अलर्ट जारी; हरकत में स्वास्थ्य विभाग, लोगों से अपील की

author-image
Bansal News
Corona Alert in MP : कोरोना अलर्ट जारी; हरकत में स्वास्थ्य विभाग, लोगों से अपील की

भोपाल। देश सहित मध्य प्रदेश राज्य में भी कोरोना की स्थिति को भांपते हुए शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियों शुरू हो गई हैं। कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रहे इसके लिए प्रदेभर में अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बढ़ते कोरोना को लेकर गुरुवार को एक बैठक की गई है, जिसमें समीक्षा किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी भोपाल के साथ ही प्रदेशभर की जनता को अलर्ट रहने के लिए कहा है। साथ ही पहले की ही तरह कोविड के नियमों का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाने और मास्क पहनने की अपील भी की गई है।

Advertisment

जीनोम सिक्‍वेंसिंग टेस्टिंग होगी

बैठक में जानकारी दी गई है कि प्रदेश में मिलने वाले कोविड के मरीजों की जांच जीनोम सिक्‍वेंसिंग टेस्टिंग के जरिए होगी। मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर जीनोम सिक्‍वेंसिंग टैस्ट किया जाएगा। इस जांच के लिए सैंपल भोपाल एम्स के साथ ही ग्वालियर के डीआरडीओ की लैब में भेजे जाएंगे। इसके लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं। बताया गया कि रीवा, भोपाल, इंदौर के साथ ही उज्जैन के मरीजों के सैंपल एम्स, भोपाल और ग्वालियर, सागर व जबलपुर के पॉजीटिव मरीजों के सैंपल ग्वालियर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

जीनोम सिक्‍वेंसिंग क्या है

यहां बता दें कि स्वस्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार किसी भी प्रकार के वायरस के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट किया जाता है। माना जा रहा है कि इस बार फैलने वाले कोविड का वेरिएंड पहले वाले कोविड से ज्यादा घातक है, जिसके संबंध में सही जानकारी होना जारूरी है। इसीलए इसके लिए पहले से ही निर्देश जारी किए गए हैं। मिलने वाले कोविड के मरीजों से सैंपल लेकर जीनोम सिक्‍वेंसिंग टैस्ट कराया जाएगा। यह टेस्ट कराकर पता किया जा सकेगी कि किसी भी व्यक्ति में मिलने वाला यह वायरस किस प्रकार का है।

publive-image

इस संबंध में स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने कहा है कि पॉजीटिव मरीजों के सैंपलों के जीनोम सिक्वेसिंग टेस्ट के लिए कहा गया है, लेकिन घबराने के बात नहीं है। अब तक हमारे यहां इस तरह का मामला नहीं है, लेकिन फिर भी सवाधानी बरते जाने की जरूरत है। लोगों से अपील है कि कोविड के नियमों का पालन जरूर करें।

Advertisment
corona coronavirus in India madhya pradesh corona in india corona news madhya pradesh news Corona Virus Alert coronavirus cases in india corona cases in india corona virus india madhya pradesh corona update MP corona update corona virus in china corona virus in madhya pradesh madhya pradesh corona news Covid in India lockdown in madhya pradesh Corona alert Madhya Pradesh corona cases madhya pradesh Chhattisgarh news mp corona news update today china corona news corona alert in mp new virus in china red alert for china over corona virus coronavirus case hike in china appealed to the people corona alert in india Corona Alert in MP: Corona Alert issued; Health department in action corona alert news corona increasing corona virus in hyderabad lockdown in madhya pradesh news madhya pradesh corona update live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें