भोपाल/रायपुर। देशभर के साथ ही कोरोना की स्थिति को लेकर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, कोरोना के नए वैरिएंट के अलर्ट के बीच अच्छी खबर यह है कि फिलहाल 24 घंटे के अंदर एक भी नया केस सामने नहीं आया है। जांच में सभी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। मध्य प्रदेश में फिलहाल 7 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जिनमें खंडवा में 3, भोपाल में 3 और इंदौर में 1 केस है। हालांकि, इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जारी तैयारी में सैंपल सेंटर भी तय किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कोरना के चलते अलग-अलग लैब्स में कोरोना के 100 सैंपल भेजे जाएंगे। हलांकि, इस बीच विश्व के कुछ देशों में फैले कोविड के नए वेरिएंट BF-7 ने भारत सहित सभी राज्यों की भी चिंता बढ़ा दी है। ऐसा माना जा रहा है कि नया वेरिएंट कोरोना के पुराने वेरिएंट से ज्यादा घातक हो सकता है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार BF-7 वेरिएंट में मरीज के फेंफड़ों में 5 दिनों में ही संक्रमण हो रहा है। BF-7 के वेरिएंट के लक्षण लक्षणों को बात की जाए तो बुखार, थकान, गले में खराश के साथ ही सीने में दर्द होना है।
यहां बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरना की पॉजिटिविटी रेट गुरुवार को जीरो रही। स्वास्थ्य संचालनालय ने कोविड हेल्थ बुलेटिन की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि बुधवार की शाम को कोरोना की जांच के लिए 100 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए थे। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, मध्य प्रदेश में कोविड के नए वैरिएंट के अलर्ट के चलते स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार के दिन कोरोना के 95 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। शुक्रवार को इनकी रिपोर्ट आएगी।
कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि 24 घंटे में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। अब कोविड के एक्टिव केस की संख्या 5 बची है। 65 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि कोविड टैस्टिंग के लिए 2 लैब अधिकृत की गई हैं, जो कोरोना के नए मामलों की जिनोम सीक्वेंसिंग की जांच करेंगी। मिश्रा ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री ने सावधानी बरतने की अपील की है। लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
रायपुर में 2 नए संक्रमित
वहीं कोरोना के मामले में सीजी की बात की जाए तो रायपुर में 24 घंटे के अंदर 2 नए संक्रमित मरीज मिल हैं। इन दो कोविड मरीजों के मिलने के बाद यहां कोविड मरीजों की संख्या 4 पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक 1 हजार 372 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके सात ही प्रदेश में पॉजीटिविटी दर 0.15 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यहां स्वास्थ्य विभाग लोगों से अपील करते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन किए जाने को कहा है।