Chhattisgarh Corona alert : छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट BF-7 की आहट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य संचालक ने रायपुर CMHO को पत्र लिखकर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।
CG पत्र में स्वास्थ्य संचालक ने कहा है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की निगरानी की जाए और विदेश से आने वाले यात्री की रैंडम सैंपलिंग लिया जाए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ आने वाले हर यात्री का रिकार्ड रखने और पॉजिटिव आने पर सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश दिए हैं।
वहीं कल से सभी एयरपोर्ट पर निगरानी शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14, 146 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के पिछली तीन लहरों में रायपुर हॉट स्पॉट बना था। वर्तमान में अभी चार मरीज एक्टिव हैं। अब इस बार कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं। वहीं लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।