COP28 Dubai Summit: दुबई प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, COP28 क्लाइमेट समिट में हो रहे शामिल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुबई की यात्रा पर है जहां पर वे आज COP28 क्लाइमेट समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे है।

COP28 Dubai Summit: दुबई प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, COP28 क्लाइमेट समिट में हो रहे शामिल

COP28 Dubai Summit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुबई की यात्रा पर है जहां पर वे आज COP28 क्लाइमेट समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे है। बीती रात पीएम मोदी के इंतजार में लोग इंतजार कर रहे थे वहीं पर होटल के बाहर इंडियन डायस्पोरा ने PM मोदी का स्वागत किया।

तीन कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा

आपको बताते चलें, PM आज दुबई में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 3 अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के सेक्रेटरी विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि PM मोदी UAE के साथ ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम से जुड़े एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

https://twitter.com/i/status/1730480107184374068

इसके अलावा आज के कार्यक्रम में एनर्जी ट्रांजिशन ग्रुप LeadIT 2.0 के लॉन्च करेंगे। मोदी ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनैंस इंवेट में भी शामिल हों

https://twitter.com/i/status/1730494336574656945

जानें कब तक चलेगी समिट

आपको बताते चलें, दुबई में हो रही समिट 12 दिसंबर तक चलेगी। इसमें PM मोदी के अलावा किंग चार्ल्स, ऋषि सुनक, कमल हैरिस समेत दुनियाभर के 167 नेता क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) और इसके समाधान के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। पिछले कुछ सालों में क्लाइमेट चेंज पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है।

COP28 Dubai Summit, PM Narendra Modi, Dubai Tour, LeadIT 2.0

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article