Cool Summers of India: दुनिया को बताएगा भारत हमारे यहां 66 ऐसी जगहें,जहां गर्मी में भी सर्दी,पचमढ़ी सहित ये जगहें शामिल

Cool Summers of India: क्या आपको भी गर्मी की छुट्टियों में शिमला, मनाली जैसी गिनी-चुनी जगहों के अलावा विकल्प नजर नहीं आते हैं।

Cool Summers of India: दुनिया को बताएगा भारत हमारे यहां 66 ऐसी जगहें,जहां गर्मी में भी सर्दी,पचमढ़ी सहित ये जगहें शामिल

Cool Summers of India: क्या आपको भी गर्मी की छुट्टियों में शिमला, मनाली जैसी गिनी-चुनी जगहों के अलावा विकल्प नजर नहीं आते हैं। तो अब पर्यटन मंत्रालय 20 राज्यों की ऐसी 66 नई जगहों के बारे में बता रहा है, जहां भीषण गर्मी में भी अधिकतम पारा 20-25 डिग्री तक रहता है।

सरकार इसके लिए 'कूल समर्स ऑफ इंडिया' कैंपेन शुरू कर रही है। सोमवार को दुबई में इसकी शुरुआत की जाएगी। मकसद उस छवि को तोड़ना है कि भारत गर्मी की छट्टियों के लिए सही जगह नहीं है, क्योंकि ये सबसे गर्म देशों में एक है।

अब कुछ दिन यहां गुजारिए

जम्मू-कश्मीर; पटनीटॉप, मानसबल, तीतवाल।

[caption id="" align="alignnone" width="465"]जम्मू-कश्मीर जम्मू-कश्मीर[/caption]

उत्तराखंड; चोपटा, मुनसियारी, बिनसर।

[caption id="" align="alignnone" width="462"]उत्तराखंड उत्तराखंड[/caption]

हिमाचल; बिर बिलिंग, जिभी, तीर्थन, चंबा, पंगी।

[caption id="" align="alignnone" width="465"]हिमाचल हिमाचल[/caption]

लद्दाख; नुब्रा वैली, जांस्कर वैली, द्रास।

[caption id="" align="alignnone" width="464"]लद्दाख लद्दाख[/caption]

तमिलनाडुः कोडईकनाल, येरकड, कोटागिरी।

[caption id="" align="alignnone" width="464"]तमिलनाडु तमिलनाडु[/caption]

केरल, वायनाड और मुन्नार।

[caption id="" align="alignnone" width="477"]केरल केरल[/caption]

कर्नाटक; मेडिकेरी और केम्मनगुडि।

[caption id="" align="alignnone" width="479"]कर्नाटक कर्नाटक[/caption]

प. बंगाल;कैलिम्पोंग और कुर्सियांग।

[caption id="" align="alignnone" width="471"]प. बंगाल प. बंगाल[/caption]

गुजरात; सापुतारा।

[caption id="" align="alignnone" width="477"]गुजरात गुजरात[/caption]

राजस्थान; माउंट आबू।

[caption id="" align="alignnone" width="483"]राजस्थान राजस्थान[/caption]

मप्र; पचमढ़ी।

[caption id="" align="alignnone" width="481"]पचमढ़ी पचमढ़ी[/caption]

मिजोरम; थेंजावाल, आइजोल, ह्यूमिफेंग।

[caption id="" align="alignnone" width="479"]मिजोरम मिजोरम[/caption]

मेघालय; शिलांग व चेरापूंजी।

[caption id="" align="alignnone" width="481"]मेघालय मेघालय[/caption]

सिक्किम; लाचंग, खेसियोपालरी, गोइचा ला।

[caption id="" align="alignnone" width="491"]सिक्किम सिक्किम[/caption]

नगालैंड; दजुको।

[caption id="" align="alignnone" width="500"]नगालैंड नगालैंड[/caption]

असम; हाफलोंग।

[caption id="" align="alignnone" width="500"]असम असम[/caption]

अरुणाचल; तवांग, जीरो, बोमडिला व भालुकपोंग।

[caption id="" align="alignnone" width="479"]अरुणाचल अरुणाचल[/caption]

गर्मी में घट जाते हैं विदेशी सैलानी

दो दशक का ट्रेंड ये चलता आया है कि पिछले दो दशकों में मार्च और दिसंबर तिमाही में 30-30%, सितंबर तिमाही में 22-24% व जून तिमाही में सबसे कम 16-18% विदेशी पर्यटक ही भारत आए हैं।

टूरिस्ट स्पॉट्स के वीडियो डालेंगे, रोड शो भी करेंगे

कम जाने-पहचाने टूरिस्ट स्पॉट के ब्रोशर्स व वीडियो बना रहे, जिन्हें सोशल मीडिया पर डालेंगे। ठंडे गंतव्यों वाले राज्यों के साथ दुबई में रोड शो भी हो रहा है।

होटलों में पर्याप्त जगह उपलब्ध, बेहतर खानपान

ये जगह इसलिए चुनीं, क्योंकि पारा 20-25 डिग्री से नीचे रहता है, प्राकृतिक सौंदर्य में सर्वश्रेष्ठ हैं। यहां होटल बुकिंग भी क्षमता से 30-50% कम ही रहती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article