Advertisment

करवा चौथ के लिए फलाहारी रेसिपी: अपनी करवा थाली में शामिल करें कुट्टू की खिचड़ी, व्रत के लिए होगा हेल्दी

Karwachauth Falahari Recipe: करवा चौथ के लिए फलाहारी रेसिपी, अपनी करवा थाली में शामिल करें कुट्टू की खिचड़ी, व्रत के लिए होगा हेल्दी

author-image
Manya Jain
Karwachauth Falahari Recipe

Karwachauth Falahari Recipe

Karwachauth Falahari Recipe: भारत भर में खिचड़ी के कई प्रकार बनाए जाते हैं और ऐसी ही एक कुट्टू की खिचड़ी या बकव्हीट खिचड़ी, जो बिल्कुल ग्लूटेन-मुक्त है। जिन लोगों को ग्लूटेन वाले खाने से एलर्जी है, वे उत्तर भारतीय रेसिपी को आज़मा सकते हैं.

Advertisment

जिसे बकव्हीट चावल, आलू, गाजर, घी और मसालों के मिश्रण (Karwachauth kuttu khichdi Recipe) का उपयोग करके पकाया जाता है. आप इस व्यंजन को उपवास के दौरान भी बना सकते हैं, क्योंकि यह आपको तुरंत ऊर्जा देगा.

आज हम आपको इस कुट्टू के आटे की खिचड़ी की आसान रेसिपी बताएंगे.

क्या चाहिए 

1 कप कुट्टू का आटा, 1/2 कप मूंगफली के दाने (भुने हुए), 1 आलू (उबला हुआ और कटा हुआ), 1 हरी मिर्च (कटी हुई), 1 चम्मच जीरा, 1/2 चम्मच सेंधा नमक (स्वादानुसार), 1 टेबलस्पून घी या तेल (व्रत में उपयोग होने वाला), 2 कप पानी, हरा धनिया (सजावट के लिए)

ये भी पढ़ें: भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था: शहर में 5 दिन चलेगा विसर्जन, रविवार सुबह 8 बजे से ट्रैफिक डायवर्सन, पढ़ें पूरी जानकारी

Advertisment

कैसे बनाएं 

सबसे पहले कुट्टू के आटे को अच्छे से भून लें जब तक यह हल्का सुनहरा न हो जाए और इसकी महक न आ जाए। इसे एक तरफ रख दें।

एक पैन में घी या तेल गरम करें। इसमें जीरा डालें और जब यह चटकने लगे, तब हरी मिर्च डालें।

अब कटे हुए आलू डालकर उन्हें हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

इसके बाद मूंगफली के दाने डालें और थोड़ी देर भूनें।

अब भुना हुआ कुट्टू का आटा डालें और इसमें पानी डालकर अच्छे से मिलाएं।

इसमें सेंधा नमक डालें और इसे धीमी आंच (Karwachauth kuttu khichdi Recipe) पर पकने दें। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि खिचड़ी गाढ़ी और सही तरीके से पक जाए।

Advertisment

जब कुट्टू की खिचड़ी अच्छी तरह से पक जाए और गाढ़ी हो जाए, तो गैस बंद कर दें।

खिचड़ी को हरे धनिये से सजाएं और गरमा-गरम परोसें।

यह खिचड़ी व्रत के दौरान बहुत पौष्टिक और स्वादिष्ट होती है।

ये भी पढ़ें: आयुष्‍मान भारत योजना: छत्‍तीसगढ़ में मितानिनों को चार महीनें से नहीं मिला वेतन, आयुष्‍मान कार्ड बनाना किया बंद

vrat recipes Navratri 2024 Kuttu Khichdi Kitchen Hacks Kitchen Hacks in Hindi Navratri 2021 Vrat Recipes Kuttu Khichdi Recipes Kuttu Khichdi Recipes in Hindi How to Make Kuttu Khichdi कुट्टू खिचड़ी कुट्टू की खिचड़ी बनाने का तरीका कुट्टू की खिचड़ी कैसे बनाएं कुट्टू की खिचड़ी बनाने की सामग्री Karwachauth Falahari Recipe Karwachauth kuttu khichdi Recipe kuttu khichdi Recipe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें