यूपी के कन्नौज में बारात में बजा ‘भौजी की बहन’ वाला गाना, फिर जो हुआ वो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यूपी के कन्नौज से एक बड़ा अजीब मामला सामने आया है जहां एक बारात में एक गाना बजने से विवाद हो गया… बारात में भौजी की बहन गाना बजते ही गांव वालों और बारातियों के बीच जमकर बवाल हो गया…फिर गाना ही बंद करा दिया और बारातियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा…बवाल में दूल्हे का भाई शिवांशु गंभीर रूप से घायल हो गया…ग्रामीणों का बारातियों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।