भोपाल। लगातार बारिश को देखते हुए सीएम शिवराज ने आज मंत्रालय में अधिकारियों के साथ चर्चा की। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के अनेक अंचलों में निरंतर हो रही वर्षा के चलते राज्य के लगभग सभी बांध भर गये हैं। तवा डैम, इंदिरा सागर, राजघाट, बरगी, मंडला और पेंच के गेट खोल दिये गये हैं। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पहले से ही सुरक्षा के व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में हो रही अतिवर्षा से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए बैठक की और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैयार हैं।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1299577465262628864
संपर्क कर सकते हैं
सीएम शिवराज ने कहा कि वल्लभ भवन और सीएम हाउस में कंट्रोल रूम बनाया गया है। आपात स्थिति होने पर आप एसडीआरफ के कंट्रोल रूम नंबर 1079 और डायल 100 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
पर्याप्त व्यवस्था
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे प्रदेश के भाई-बहनों, अति वर्षा से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। मैं सतत हालात और व्यवस्थाओं पर नजर बनाये हुए हूं। आप जरा भी चिंतित न हों। जल जमाव अथवा बाढ़ की स्थिति हो, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते हम आपकी मदद कर सकें।