Containment Zone In Bhopal : फिर बनेंगे कंटेनमेंट जोन, होली और शब-ए-बारात को लेकर धर्म गुरूओं से की जाएगी चर्चा

भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को Containment Zone In Bhopal देखते हुए एक बार फिर भोपाल में कंटेनमेंट जोन बनेंगे। कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला आज जिला क्राइसेस कमेटी की बैठक में लिया गया। पुलिस कंट्रोल रूम में चल रही बैठक में कहा गया कि जहां ज्यादा संक्रमण वहां कंटेनमेंट जोन बनेंगे।
नई गाइडलाइन भी जारी हो सकती है
होली और शब-ए-बारात को लेकर धर्म गुरूओं से चर्चा की जाएगी। धर्मगुरूओं से चर्चा के बाद त्योहारों को लेकर फैसला लिया जाएगा। जिला क्राइसेस कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को दोबारा जिला क्राइसेस कमेटी की बैठक होगी। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक DIG, कलेक्टर के साथ भोपाल के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कोविड-19 के बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की गई। होली के त्योहार को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी हो सकती है।
कई बिंदुओ पर चर्चा की जाएगी
भोपाल ज़िला आपदा प्रबंधन की बैठक सम्पन्न होने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने एवं नागरिकों के हित में जो भी ज़रूरी निर्णय होंगे वह निर्णय लिए जाएगे। आगामी त्योहारों के सम्बंध में निर्णय लेने के लिए ज़िला प्रशासन को अनेक बिंदुओ पर विचार करने को कहा है। शुक्रवार को पुनः आपदा प्रबंधन की बैठक में कई बिंदुओ पर चर्चा की जाएगी।