Containment Zone in Bhopal: भोपाल के तीन क्षेत्रों में बने पांच कंटेनमेंट जोन, बैरिकेड्स लगाकर बंद की गई लोगों की आवाजाही

Containment Zone in Bhopal: राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते कुछ दिनों के आंकड़ों को देखा जाए तो शहर में हर रोज 300 से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसी वजह से शहर के जिन इलाकों से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहें हैं। भोपाल के एमपी नगर, गोविंदपुरा सर्कल और कोलार तहसील के पांच इलाकों में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इन तीनों क्षेत्रों के पांच एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया है।
लगाए गए बैरिकेड्स, पुलिस बल भी तैनात
कलेक्टर के इस फैसले के बाद कंटेनमेंट जोन के इन क्षेत्रों में बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी गई है। कंटेनमेंट क्षेत्रों से लोग बाहर न निकल सकें, इसके लिए बैरिकेड्स वाले स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।
दुकानें भी रहेंगी बंद
एसडीएम कोलार राजेश गुप्ता ने बताया, जो भी कंटेनमेंट जोन बने हैं। वह पहले की तरह ही संचालित होंगे। यहां दुकानें भी बंद रहेंगी। सिर्फ दूध और अन्य खाद्य सामग्री की सप्लाई नगर निगम के माध्यम से की जाएगी।
भोपाल के इन पांच इलाकों को बनाया कंटेनमेंट जोन –
- एमपी नगर सर्कल – अवधपुरी – क्रिस्टल कैम्पस अवधपुरी
- अशोका गार्डन – डीएफ-3 मीनॉल हेबलिंग पंजाबी बाग
- कोलार तहसील – शाहपुरा – अंसल प्रधान बावड़िया कलां
- चूना भट्टी – शाहपुरा सी-सेक्टर
- गोविंदुपरा सर्कल – अशोका गार्डन – म.नं. 12 फ्रेंड्स कॉलोनी अशोका गार्डन